अतिवृष्टि से हाहाकार, 4 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूटा, स्कूलों की छुट्टी, बाढ़ के पानी में फंसे लोगों का रेस्क्यू

महाराष्ट्र

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. 10 अगस्त को शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई. जिले के तीन दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क पूरी तरह टूट गया है. बाढ़ में फंसे लोगों उनके गंतव्य तक पहुंचाने आपदा प्रबंधन विभाग की टीम द्वारा रेस्क्यू शुरू किया गया है. (Outcry due to heavy rains, more than 4 dozen villages lost contact, school holidays, rescue of people trapped in flood waters)

गोंदिया जिले में अतिवृष्टि के खतरे को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद सीईओ के आदेश पर जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर स्कूलों को बंद रखा गया. अतिवृष्टि से जिले के 41 मार्गों का संपर्क टूट गया है. तिरोड़ा तहसील के दस गांव बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. तहसील के काशी घाट-गराडा नाले पर पांच फुट पानी होने से खमारी, चिखली गांव में पानी घुस गया है. कई घर पानी से घिरे हुए हैं. कुछ गांवों का तिरोड़ा से संपर्क पूरी तरह टूट गया है. तहसील में दादरी से उमरी, चुरडी से गराडा, सालेबर्डी से सोनुली, सरांडी से मुंडीकोटा, गराडा से मेंढा एवं पोटगांव से विहीरगांव मार्ग बंद हो गया है.

इसी प्रकार आमगांव तहसील में घाटटेमनी से डुडवा कांदरी मध्य प्रदेश मार्ग, पदमपुर से सावंगी, ढिवरटोला से साकरीटोला, चिचटोला से झालिया, ठाणा से मानेगांव, बोथली से लकड़कोट, भोसा से करंजी, सुपलीपार से मोहगांव, गोंदिया से आमगांव, आसोली से साकरीटोला, कालीमाटी से सुपलीपार मार्ग बंद हो गया है.

गोरेगांव तहसील में मुंडीपार से कमरगांव, गोरेगांव से बोरूंदा, मोहाडी से कुरहाडी, गोरेगांव से कुरहाडी, गोरेगांव से झाजिंया, गोटे से म्हसगांव, हिरडामाली से मोहगांव, सोनगांव से बोरगांव, कवलेवाड़ा से गोंदिया, बोरगांव से कुरहाडी, हीरापुर से कुरहाडी, सड़क अर्जुनी में खाडीपार से पीटकुरा, घटेगांव से गिरोला, चाकोरी कोहडी से घाटबोरी तेली, सिंदीपार घेगरघाट से कोदामेदी मार्ग बंद हो गया है.

सालेकसा तहसील में लटोरी से नवेगांव, सालेकसा से देवरी, तिरखेड़ी से साकरीटोला, चांदसूरज से दरेकसा, नानवा से घोंसी, देवरी तहसील में कडेकसा से ककोडी, डवकी से शिलापुर, शिलापुर से फुक्कीमेटा, अर्जुनी मोरगांव में सावगांव से इडदा मार्ग बंद हो गया है.

गोंदिया तहसील में एकोडी में राज्य मार्ग पर पुल डूब गया. बरबसपुरा गांव के समीप नाला ओवरफ्लो हो जाने से गोंदिया-तिरोड़ा मार्ग बंद हो गया है.कामठा-रावणवाड़ी मार्ग पर पांगोली नदी में आई बाढ़ से बंद हो गया है. देवरी तहसील के मुल्ला में मालगुजारी तालाब फूट जाने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है.

गोंदिया जिले की सभी तहसीलों में अतिवृष्टि
जिले में पिछले 24 घंटों में 133.4 मि.मी. बारिश दर्ज की गई है. गोंदिया 107, आमगांव 91.7, तिरोडा 222.9, गोरेगांव 178.2, सालेकसा 99.6, देवरी 134.3, अर्जुनी मोरगांव 67.2 एवं सड़क अर्जुनी 189.1 मि.मी. बारिश हुई है. सर्वाधिक बारिश तिरोड़ा तहसील में हुई है और वहां भारी नुकसान हुआ है. जिले में अब तक औसतन 741.2 मि.मी. बारिश अपेक्षित थी जबकि 1003.7 (135.4 प्र.श.) मि.मी. बारिश हुई है. अब तक मानसून की 82.3 प्र.श. बारिश हो चुकी है.

परीक्षाओं पर पड़ा असर
इस अतिवृष्टि से कई परीक्षाएं प्रभावित हुई हैं. जिले में लगातार हो रही बरिश की वजह से जिले के बांधों के दरवाजे खोल दिए गए हैं. गांवों का तहसील मुख्यालय तथा जिला मुख्यालय से सपर्क टूट गया है. 10 अगस्त को नागपुर विश्वविद्यालय की परीक्षा थी. लेकिन विधायक विजय रहांगडाले ने जिलाधिकारी से संपर्क कर रद्द करवा दी. परीक्षा की अगली तारीख घोषित करने विभाग को सूचना दी गई है. सीईटी की परीक्षा भी थी. बहुत से विद्यार्थी गांवों में फंस गए, जिसकी सूचना संबंधित परीक्षा केंद्र को दिए जाने के बाद परीक्षार्थी को लाने वाहन की व्यवस्था करने की जानकारी है. इसके बाद भी 25 छात्र नहीं पहुंच सके. आईटीई की परीक्षा से 25 प्र.श. से अधिक छात्र वंचित रहने की जानकारी है.

पुजारीटोला जलाशय के 13 दरवाजे खोले
अतिवृष्टि की वजह से जलाशयों का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. पुजारीटोला बांध के 13 दरवाजे 1.50 मीटर खोल दिए गए हैं. जलाशय से 1295 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों को सतर्क रहने की सूचना दी गई है. बाघ नदी पर तिरखेड़ी-गांधीटोला पुल पूरी तरह से जलमग्न हो गया है. मध्य प्रदेश के संजय सरोवर के साथ ही जिले के सभी जलाशयों के दरवाजे खोल दिए गए हैं.

गर्भवती को रेस्क्यू कर पहुंचाया अस्पताल
तिरोडा तहसील के धादरी-उमरी गांव में गर्भवती महिला भारती जयंत पारधी (24) को रेस्क्यू कर उसके घर से सकुशल बाहर निकाला गया. उसे तिरोड़ा के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. धादरी उमरी निवासी दिगंबर पाटिल ने बाढ़ में बहने से बचाने रस्सों से बांध दिया है. जिला आपदा व्यवस्थापन की टीम ने तिरोड़ा तहसील के लोधीटोला में रेस्क्यू आपरेशन चलाकर 11 लोगों को सकुशल बाढ़ से बाहर निकाला. पांगोली-चुलोद मार्ग पर दो रेस्क्यू आपरेशन चलाए.

60 परिवारों को सुरक्षित स्थल भेजा
गोंदिया शहर समेत जिलेभर में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. गोंदिया शहर में हो लगातार हो रही बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. दर्जनों परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी. जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है. गोंदिया शहर से सटे फूलचूरटोला ग्राम पंचायत के फ्रेंड्स कॉलोनी, सेलटैक्स कॉलोनी में बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जि.प.के सार्वजनिक लोकनिर्माण विभाग सभापति संजय टेंभरे ने सुबह से ही इलाकों का दौरा किया. करीब 50 से 60 परिवारों को पास ही के ट्राइसेम सभागृह में सुरक्षित भेज दिया गया है.

अंडर ग्राउंड मार्ग जाम
जयस्तंभ चौक से शासकीय विश्रामगृह की ओर जाने वाला छोटा ब्रिज तोड़ दिए जाने की वजह से गोंदिया बाजार की ओर से रामनगर, पाल चौक की ओर जाने के लिए अंडर ग्राउंड की एकमात्र मार्ग है. लेकिन इस मार्ग ने तालाब के पानी की वजह से विकराल रूप ले लिया है. लगातार हो रही बारिश की वजह से अंडर ग्राउंड मार्ग जाम हो गया है. लोगों को मजबूर काफी दूरी तय कर बड़े ब्रिज से होकर आना-जाना पड़ रहा है. बड़े ब्रिज पर भारी भारी वाहनों की वजह से लोगों की जान को खतरा बना हुआ है.

छोटा गोंदिया में स्कूल, घरों में घुसा पानी
जिले में 9 अगस्त की रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. रातभर बारिश होने के बाद सुबह फिर से बारिश शुरू हो जाने से जलाशयों के पानी में तेजी से वृद्धि हो रही है. नदी-नालों के किनारे बसे गांवों में पानी घुस गया है. शहर के सभी इलाके जलमग्न हो गए हैं. छोटा गोंदिया में देव तालाब ओवरफ्लो हो जाने से गोविंदपुर की प्रायमरी स्कूल में पानी घुस गया. सिंधी कॉलोनी में नालों में आई बाढ़ का पानी घरों में घुस गया. मार्गों पर खड़े वाहन पानी में डूब गए.