मैं नुपुर शर्मा का समर्थन करता हूं’, Facebook पर पोस्ट करना युवक को पड़ा भारी

महाराष्ट्र

मुंबई: ‘मैं नुपुर शर्मा का समर्थन करता हूं’ यह वाक्य Facebook पर एक युवक को लिखना भारी पड़ गया. पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.

नुपुर शर्मा के विवादित बयान पर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसी बीच लोग नुपुर के समर्थन और विरोध में उतर रहे हैं.

नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट लिखने को लेकर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. शिकायत के बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की गई है.

12 जून की रात करीब 11.30 बजे एक व्यक्ति ने आरोपी मुकेश चव्हाण के फेसबुक पेज पर पोस्ट किया गया संदेश देखा और इसकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. अधिकारी ने शिकायत के हवाले से कहा कि चव्हाण ने अपने फेसबुक स्टेटस पर एक संदेश और भाजपा की निलंबित पदाधिकारी की तस्वीर के साथ ‘मैं नुपुर शर्मा का समर्थन करता हूं’ लिखा था.

इससे पहले साद अशफाक अंसारी नाम के एक इंजीनियरिंग छात्र ने सोशल मीडिया पोस्ट में नुपुर शर्मा को बहादुर महिला बताया था. जिसके बाद भिवंडी में माहौल सवेदनशील हो गया. पोस्ट वायरल होने के बाद लोगों ने साद के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था, वहीं पुलिस ने बताया कि माहौल की गंभीरता को देखते हुए साद को हिरासत में ले लिया.