फसल बुआई में जल्दबादी न करें किसान, मौसम विभाग ने दी सूचना

महाराष्ट्र

गोंदिया:कुछ स्थानों पर बारिश की शुरूआत हो चुकी है. लेकिन यह मानसून पूर्व बारिश है और अभी तक मानसून की शुरूआत नहीं हुई है. इस स्थिति में जिला कृषि विभाग ने किसानों से कहा है कि वे खरीफ फसल बुआई के काम में जल्दबाजी न करें.

मौसम विभाग के अनुसार, मराठवाडा और विदर्भ में कुछ स्थानों पर बिजली की गर्जना के साथ बारिश हो सकती है. मुंबई समेत ठाणे, पालघर, नंदुरबार, धुलिया, जलगांव, भंडारा और गढ़चिरोली जिले को छोड़कर महाराष्ट्र के सभी जिलों में मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. गोंदिया जिले के कुछ भागों में 12 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. राज्य में मानसून ने अभी तक प्रवेश नहीं किया है. इस कारण किसान फसल बुआई में किसी प्रकार की जल्दबादी न करें.

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार जिले में 11 जून को बिजली की गर्जना के साथ हल्की बारिश हो सकती है. जिले में मानसून की शुरूआत होने में समय है.कृषि विश्वविद्यालय के अनुसार, किसानों को खेती की मशागत का काम कर नर्सरी लगाने की पूर्व तैयारी शुरू कर देना चाहिए. इससे पूर्व मिट्टी का परीक्षण, बीज अंकुरित होने की क्षमता एवं बीज प्रक्रिया का प्रात्याक्षिक कृषि विभाग की सलाह अनुसार करें. 75 से 100 मि.मी. वर्षा के साथ जमीन में चार से 6 इंच पानी पहुंचना आवश्यक है. किसान बुआई से पहले भरपूर बारिश होने पर जमीन के भीतर कितना पानी पहुंचा है, इसका पता कर लें. यदि जमीन के भीतर पानी नहीं पहुंचा है, इस स्थिति में जल्दबादी किए जाने पर उष्णता से बीज अंकुरित नहीं होगा. किसान के सामने दुबारा बुआई की नौबत आ सकती है. इससे किसानों को समय बर्बादी के साथ आर्थिक नुकसान होगा.

जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी हिन्दुराव चव्हाण ने बताया कि, कृषि विभाग एवं भारतीय मौसम विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक गुरुवार को शाम 5 बजे किसानों के लिए मौसम अनुमान एवं कृषि सलाह का प्रसारण किया जाएगा. समय-समय पर दी जाने वाली सलाह अनुसार, किसान अपनी खेती का नियोजन कर सकेंगे. यह कार्यक्रम कृषि विभाग के यूट्यूब चैनल https://www.youtube.com/c/AgricultureDepartmentGoM पर क्लिक कर देखा जा सकता है. अधिक से अधिक किसान इसका लाभ लें.