जलगांव हवाई अड्डे से जल्द ही पुणे-इंदौर के लिए विमान सेवा

देश

सांसद उमेश पाटिल ने दी जानकारी, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सकारात्मक चर्चा

जलगांव : जलगांव हवाई अड्डे से अब जल्द ही पुणे और इंदौर के लिए विमान सेवा शुरू होगी. यह जानकारी सांसद उमेश पाटिल ने दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ इस विषय में उनकी सकारात्मक चर्चा हुई है.

पुणे और इंदौर सेवा शुरू करने समेत अजिंठा से जलगांव हेलिकॉप्टर सेवा, जलगांव हवाई अड्डे पर मंजूर हेलिकॉप्टर एवं विमान पायलट प्रशिक्षण केंद्र को गति देने, खेती उत्पादन एवं किमती माल को देश के बाहर आयात-निर्यात शुरू करने, बड़े विमान के लिए हवाई पट्टी को विकसित करने आदि विषयों पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सांसद पाटिल ने सकारात्मक चर्चा की. सांसद पाटिल ने जल्द ही जलगांव हवाई अड्डे से पुणे एवं इंदौर यात्री विमान सेवा शुरू होने की जानकारी दी है.

पाटिल ने केंद्रीय मंत्री से दिल्ली कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान जलगांव हवाई अड्डे के चहुंमुखी विकास के लिए विविध पांच विषयों पर पाटिल ने जानकारी हासिल की.

पायलट ट्रेनिंग सेंटर समेत पांच सुविधाओं को मिलेगी गति
जलगांव विमानतल पर मंजूर पायलट ट्रेनिंग सेंटर एवं हेलिक्रॉप्टर ट्रेनिंग सेंटर के संदर्भ में कार्रवाई करने के आदेश केंद्रीय मंत्री ने संबंधित विभाग को दिए. जलगांव हवाई अड्डे पर रात्रि विमान उतरने के लिए व्यवस्था कार्यान्वित हो जाने पर बड़े आकार का विमान उतरने के लिए हवाई पट्टी के विस्तार की मांग पाटिल ने की. केंद्रीय मंत्री ने इस पर तत्काल कार्रवाई के संकेत दिए. जलगांव हवाई अड्डे पर सामग्री भंडारण के लिए व्यवस्था होने से कार्गो लॉजिस्टिक सेवा शुरू किए जाने पर खेती माल, जल्दी खराब होने वाली वस्तुएं एवं किमती वस्तुओं के आयात-निर्यात के लिए यहां से सुविधा उपलब्ध होगी. इसका बड़ा लाभ स्थानीय उद्यमियों को होगा. सबसे महत्वपूर्ण यह कि केंद्रीय मंत्री ने जलगांव से पुणे एवं जलगांव से इंदौर यात्री विमान सेवा शुरू करने के लिए आगामी 10 दिन में कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.

अजिंठा-जलगांव हेलिकॉप्टर सेवा में ली रूचि, मराठी में किया संवाद
सांसद पाटिल ने मीडिया को बताया कि केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया ने उनके साथ मराठी में संवाद किया. जलगांव हवाई अड्डे से उड़ान शुरू करने के विषय में अधिक जानकारी हासिल की है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय जलगांव से हवाई सेवा शुरू करने के पक्षधर है. इस वजह से जलगांव हवाई अड्डे से जल्द ही हवाई सेवा शुरू होगी. जलगांव से अजिंठा के लिए हवाई सेवा शुरू हो जाने पर जलगांव देश के नक्शे पर चर्चा में रहेगा.