अब साधारण टिकट से मेल, एक्सप्रेस ट्रेनों से करें सफर, इस तारीख से सुविधा

देश

नागपुर: कोरोना काल में मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में बंद की गई साधारण टिकट सेवा 29 जून से फिर से शुरू हो रही है. यह सुविधा पिछले दो वर्ष से बंद थी. अब यात्री साधारण टिकट पर यात्रा कर सकेंगे. रेलवे के इस फैसले से ऐन वक्त पर यात्रा करने वालों को बड़ी राहत मिलेगी. (Now travel by mail, express trains with ordinary tickets, convenience from this date)

कोरोना काल में अतिरिक्त भीड़भाड़ से बचने के लिए मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में सामान्य डिब्बों के लिए भी टिकट आरक्षित करने पड़े थे. लॉकडाउन हटने के बाद भी रेलवे ने यही नीति कायम रखी. उसका खामियाजा ऐन वक्त पर ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को भुगतना पड़ रहा था. क्योंकि, एक ट्रेन में एक या दो साधारण कोच होते हैं. इसका आरक्षण भी सीमित था. प्रतीक्षा सूची का कोई सवाल ही नहीं था. ऐसे में यात्रियों के सामने दिक्कत थी कि ऐसे समय में यात्रा कैसे की जाए. इसीलिए जनरल टिकट को पूर्ववत करने की मांग की गई थी. मध्य रेलवे ने इस संबंध में फैसला लिया है और इसे 29 जून से लागू किया जाएगा. इस कारण अब यात्री बगैर रिजर्वेशन समय पर यात्रा कर सकेंगे. मध्य रेलवे की सभी मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के सामान्य टिकट हर जगह उपलब्ध होंगे.

कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद 1 मार्च 2022 से कुछ ट्रेनों में जनरल टिकट की शुरूआत की गई. लेकिन, यह सिर्फ कुछ ट्रेनों के लिए थे. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी. लेकिन अब सभी मेल, एक्सप्रेस और हाई स्पीड ट्रेनों के टिकट जारी किए जाएंगे. ये सामान्य टिकट रेलवे स्टेशन पर अनारक्षित टिकट खिड़की, एटीवीएम, जीटीबीएस और यूटीएस मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होंगे.

इस संबंध में मध्य रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कृष्णनाथ पाटिल ने कहा, ‘यात्री सामान्य टिकट शुरू करने की मांग कर रहे थे. जिसके अनुसार, 29 जून से मध्य रेलवे की सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए सामान्य टिकट उपलब्ध होंगे.